आरटीओ द्वारा क्यों BAN है ये Horns
तो दोस्तों पहले तो यह आमतौर पर हमें देखे जा रहे थे बुलेट में सबसे ज्यादा और सरकारी बोलेरो और अम्बेसडर गाड़ी में यह सबसे ज्यादा लगे होते थे पर जैसे-जैसे लोगों ने इस Horns का दुरप्रयोग करना शुरू किया वैसे वैसे यह Horns RTO ने बैन करने शुरू कर दिए यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे पुरानी बुलेट के साइलेंसर, पुरानी बुलेट में साइलेंसर जो होते थे और पुरानी बुलेट की जो आवाज थी वह सबसे ज्यादा पसंद होती थी पर जब से SELF-START आई और लोगों ने बुलेट की आवाज का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया और उस मजा को ओर लोगो के लिए सजा बना दिया क्योंकि लोगों ने इन बुलेट के साइलेंसर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया जिस वजह से वह भी BAN होते गए। यही समस्या ROOTS horns के साथ भी आई लोगों ने अनावश्यक इनका दुरुपयोग करना शुरू किया जिस वजह से RTO ने इन्हें बैन कर दिया इनकी आवाज डेसीबल में बहुत ही ज्यादा हाई होती है जो नॉर्मल रोड में चलने वाले इंसानों के लिए बहुत ज्यादा है और गाड़ियों में भी ऐसे HORNS कंपनी द्वारा नहीं दिया जाता।
कैसे पता करें असली और नकली रूट से उनका
असली और नकली ROOTS Horns का पता तो आप तभी कर सकते हैं जब आपको इसकी पहचान हो पर फिर भी अगर आपको इनकी पहचान नहीं है तो आप इसको छू के भी पता लगा सकते हैं कि क्या यह original है या Fake.
तो सबसे पहले किन मुख्य बातों का ध्यान रखें जब आप कोई रूट्स और लेने जा रहे हो तो:-
● कभी भी Roots horns ओपन बॉक्स में नहीं आते हैं roots horns का बॉक्स होते हैं जिन पर रूट्स हॉर्न की Branding के साथ-साथ कंपनी की लोकेशन और उसके ऊपर वेरीफाइड का निशान iSi का mark यह सब जो है रूट्स हॉर्न के डब्बे पर ही होते हैं।
● रूट्स हॉर्न की जो मोटाई है वह नकली होरन से थोड़ा ज्यादा होती है।
● रूट्स हॉर्न की जाली ( chrome ) जो होती है वह स्टील की बनी होती है जिस पर क्रोम पॉलिश हुई रहती है और यह क्रोम बहुत ही पक्का होता है नॉर्मल इस पर इतनी जल्दी rusting नहीं आती है।
● रूट्स हॉर्न के जो बैकग्राउंड में होता है वहां पर भी रूट्स हॉर्न की ब्रांडिंग उस पर ISI mark, रूट्स हॉर्न का स्टीकर लगे होते हैं।
● रूट्स हॉर्न की कॉइल जो बैक साइड में होती है, वह काफी मोटी होती है और नकली horns की company इतनी मोटी कोयल नहीं बना कर देते हैं।
● रूट्स हॉर्न की मेटल की पत्तियां भी अलग टाइप की होती हैं पहले कंपनी दूसरी तरह की प्रोवाइड कराती थी पर जैसे-जैसे इसमें सुधार हुआ तो अब नई डिजाइन की metal clamp इसमें दे रही है, जो metal पत्तियां हॉर्न के वाइब्रेशन को कम करती है जितना horns को वाइब्रेशन चाहिए रहता है उतना ही यह उसको देती है।
● रूट्स और उनके साथ वायरिंग पूरी आती है वह भी कॉपर की, एलुमिनियम की वायरिंग कंपनी नहीं देती है और उसमें थिंबल, कनेक्टर सब कंपनी के द्वारा उस बॉक्स में ही दिए जाते हैं एक पूरी वायरिंग सेटअप कंपनी आपको उस बॉक्स में देती है।
roots horns की कीमत :-
● roots horns की कीमत अगर आप अपने लोकल मार्किट में पता करे तो लगभग 1800 रुपए होगी। और online अगर आप ले तो 2000-2200 तक हो सकती है।
● कोशिश करे कि आप इसे अपने नज़दिगी बाजार से ही खरीदे। पर हां अगर आपके पास नही मिल रहा है तो आप online भी ले सकते है।
किन बातों का ध्यान रखें रूट्स हॉर्न लगाते समय
● roots horns लगाते समय हमेशा ध्यान रखें उसके लिए एक Relay जरूर लगाएं और कोशिश करें की Relay किसी अच्छी कंपनी का लगाएं या तो Roots की कंपनी का या minda इन कंपनियों के रिले लगाएं।
● Roots horns की आवाज आपकी बाइक की बैटरी पर भी निर्भर करती है अगर बैटरी कम होगी तो ज्यादा पावर नहीं बना पाएंगे इसलिए कोशिश करें कि अपनी बाइक की बैटरी 3 एंपियर से ऊपर और 5 एंपियर तक की battery तो रखें ही रखें।
● roots horns को कभी भी इतना ज्यादा टाइट करके फिटिंग ना करें कि उस पर वाइब्रेशन ना रहे क्योंकि इन होर्न्स को हल्की वाइब्रेशन चाहिए रहती है और इतना ढीला भी ना छोड़ने की वो ढीले रहे।
● roots हॉर्न waterproof होते हैं यानी कि बारिश के पानी में नहीं खराब होते हैं पर इसका मतलब यह नहीं कि हम इन्हें पानी में भिगोते रहे कोशिश करें जब भी आप अपनी बाइक को धोएं तो रूट्स के होरन पर पन्नी से कवर कर दें जो नॉर्मल हमें थैला मिलता है दुकानों से उस थैले से इसे कवर कर दें और कोशिश करें इसका जो क्रोम पार्ट है उसे साफ रखने की उस पानी की बूदों से रेस्टिंग जमाना हो जाती है।
● और अनावश्यक रूट्स हॉर्न को बजाने से परहेज करें हाईवे पर ही इसका ज्यादा यूज करें लोगों को परेशान करने के लिए या जानवरों, बुजुर्गों इनके आसपास इन हॉर्न को यूज ना करें।
तो दोस्तों यह कुछ कुछ मुख्य बातें थी जो आपको Roots हॉर्न लेते समय और उसके लगाने के बाद ध्यान रखनी होती है इन चीजों का अगर आप पालन करेंगे तो रूट्स हॉर्न आपके काफी ज्यादा टाइम तक चलेंगे प्लस आपकी बैटरी पर भी कोई ज्यादा बुरा असर नहीं पड़ेगा।
तो उम्मीद आपको यह आर्टिकल या ब्लॉक पसंद आया हूं इसे अपने दोस्तों के साथ SHARE जरूर करें अगर यह आपको informative लगता है, और हमारे इस पेज पर जुड़े रहने के लिए इसे Follow या subscribe जरूर करें।
.
BLOG BY:- DEEPAK KANDARI
0 Comments