सस्ता और legal modification में क्या क्या करे और कितनी कीमत में हो जाएगा | legal modification in best price for splendor and bullet

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे सस्ते Modification की, आमतौर पर हम सभी अपनी बाइक को मॉडिफाई करना चाहते हैं पर कीमत ज्यादा होने की वजह से हम कई बार अपनी बाइक पर मॉडिफिकेशन नहीं कर पाते पर मन में रहता हैं हमारे कि यार मुझे भी अपनी बाइक मॉडिफाई करनी थी। और Instagram से लेकर Youtube पर कोई मॉडिफिकेशन की टिप्स बताता रहता है पर इन accessories का मिलना बहुत मुश्किल होता है जो modification पर कितना खर्चा होगा वह सबसे बड़ा सवाल होता है। आज मैं आपको बताऊंगा कुछ मॉडिफिकेशन जो आप अपनी splendor या अन्य किसी बाइक पर कर सकते हैं।

किन बातों का रखें ध्यान किसी भी मॉडिफिकेशन को करने से पहले:-

तो जब भी आप कोई मॉडिफिकेशन करने की सोच रहे हैं तो यह जरूर सोच लें कि आप कितनी कीमत तक का मॉडिफिकेशन करना चाहते हैं और कैसा मॉडिफिकेशन करना चाहते हैं कई बार मुझसे लोग सवाल पूछते हैं (youtube के comment section में और instagram पर भी) कि हमें भी अपनी बाइक modify करानी है पर वह यह नहीं बताते कि उन्हें कितने कीमत तक का मॉडिफिकेशन करना है किसी की बाइक या कार की photos instagram पर देखकर खुद भी वेशा मॉडिफिकेशन करना ठीक है पर आपको अपनी बाइक और अपना काम देखकर मॉडिफिकेशन करना चाहिए। यानी कि अगर आप उस बाइक को working, job, product delivery के लिए use करते हैं तो आपको अपनी बाइक पर ऐसा मॉडिफिकेशन नहीं करना चाहिए जो आपको आगे चलकर परेशानी में डाल दे, क्योंकि मॉडिफाइड बाइक को कई बार पुलिस द्वारा रोक लिया जाता है और चालान उस पर आपको भरना पड़ सकता है। तो अगर आप अपनी बाइक वर्किंग के लिए ले जाते हैं तो उसमें कोई भी illegal modification ना करें।

आमतौर पर आप instagram और youtube में जिस भी मॉडिफिकेशन की गाड़ियों को देखते हैं तो वह वैसी गाड़ियां होती है जिनकी पासिंग पूरी होने वाली होती है यानी कि उनके जो साल होते हैं एक गाड़ी के वैलिड होने के 10 से 15 साल जो होता है वह पूरे होने वाले होते हैं और या फिर उनके पास 2-3 bikes होती हैं जिस से एक बाइक पर अगर वह मॉडिफिकेशन कर देते हैं तो दूसरी बाइक को वह हाईवे या अन्य जगहों पर ले जा सकते हैं और या फिर यह कारण हो सकता है कि वह जिस गांव में रहते हैं वहां पुलिस की चेकिंग नहीं होती है आमतौर पर आपको पंजाब में सबसे ज्यादा मॉडिफाइड बाइक देखने को मिलती है और वह भी पूरी illegal जिन बाइक को अगर हाईवे पर ला गए तो उनका चालन कटना पक्का है पर पंजाब के अंदर ऐसी bikes को गांव में या पिंड जिनको बोलते हैं वहां चलती हैं जिस वजह से वहां पर पुलिस की चेकिंग भी नहीं होती है परंतु अगर आप यही चीज केरल के अंदर देखें तो वहां पर पुलिस आपके घर में आकर आपका चालान काट सकती है, अगर आपने कोई illegal कार या बाइक मॉडिफाई करके रखी हो वहां पर मॉडिफाइड गाड़ियों को रखने के ऊपर भी काफी ज्यादा फाइन पुलिस द्वारा लगाया जाता है यहां तक कि वहां पर आपकी गाड़ी की photos या videos द्वारा भी आपके ऊपर चालन कर सकता है।

मॉडिफिकेशन जो सस्ता भी हो और लीगल भी
सस्ता और लीगल मॉडिफिकेशन करते समय यह ध्यान रखें कि आप वो मॉडिफिकेशन अपने शौक के लिए कर रहे हैं ना की किसी को दिखाने के लिए सस्ते मॉडिफिकेशन में आप क्या-क्या चेंज कर सकते हैं वह मैं आपको नीचे बताता हूं

● सबसे पहले है Headlights आप अपनी bike की हेडलाइट को चेंज करके उसमें LED lights यूज कर सकते हैं वैसे तो LED लाइट लगाना मना है पर क्योंकि आजकल कई गाड़ियों में LED लाइट आने लगी है तो उस वजह से पुलिस वाले भी गाड़ियों को इतना नहीं रोकते जिन से WHITE लाइट निकलती हो पर आपको यह ध्यान रखना है कि वह लाइट सामने से आने वाली गाड़ी को परेशान ना करें वरना आपका जो है चालान इस पर भी कर सकता है और मार्केट में LED लाइट काफी ज्यादा मौजूद है ONLINE और OFFLINE आप इनको खरीद सकते हैं।

● दूसरा मॉडिफिकेशन है आपकी बाइक के Handel जी हां आप अपनी बाइक के हैंडल अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं क्योंकि हैंडल आप अपने comfort के लिए लगाते हैं और मार्केट में या ऑनलाइन आपको कई तरीके के हैंडल आपकी सुविधा के हिसाब से मिल जाते हैं।
● तीसरा है indicators आप LED indicators यूज कर सकते हैं जो कि देखने में काफी अच्छे लगते है, और battery भी कम खाते हैं जिस वजह से इनकी रोशनी भी अच्छी होती है और यह रात को काफी अच्छे दिखते हैं और indicators काफी सस्ते आपको मिल जाते हैं कोशिश करें कि सिर्फ orange colour या yellow colour के indicators ही लगाएं colourful indicators पर चलाना का कट सकता है क्योंकि यह RTO के AUXLIGHTS के अंदर आते हैं। 

● आप अपनी बाइक पर Alloys चेंज कर सकते हैं अगर आपके पास बुलेट या स्प्लेंडर है तो आपके लिए मार्केट में काफी ज्यादा ऑप्शन available होते हैं और बुलेट और स्प्लेंडर यह दो bikes ऐसी है जो अलार्म्स लगाने के बाद काफी अच्छी दिखती है।

Lamination आप अपनी बाइक पर उसी रंग का लेमिनेशन कराएं जिस रंग की आपकी बाइक आपकी बाइक के पेपरों पर रजिस्टर्ड है अलग कलर का लेमिनेशन कराने से आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है कुछ stickers आप अलग कलर के लगा सकते हैं या कुछ Lines आप अलग colour की करवा सकते हैं पर पूरे पार्ट को या पूरी बाइक को अलग रंग में laminate करना illegal है।

कीमत क्या क्या है इन सब की

● एलईडी लाइट की कीमत ₹100 से शुरू होकर 2-3000 तक होती है तो आप अपने हिसाब से और अपने यूज के हिसाब से इन लाइटों को लगा सकते हैं पर कोशिश करें ज्यादा watt की एलईडी लाइट ना लगाएं क्योंकि इससे आपकी बैटरी पर भी असर पड़ता है

● हैंडल के बात करें तो हैंडल की कीमत ₹250 से शुरू होती है यह price में आपको मार्केट का price बता रहा हूं ऑनलाइन भी आपको कई हैंडल मिल जाते हैं और ₹500 तक आपको काफी अच्छा हैंडल बुलेट और स्प्लेंडर इन दोनों के लिए मिल जाएगा।

● indicators कि अगर हम बात करें तो आज मार्केट में काफी डिजाइन के इंडिकेटर मौजूद हैं यह ₹150 से शुरू होकर ₹8-900 तक मिलते हैं तो आप इन्हें अपनी बजट के हिसाब से लगा सकते हैं ज्यादा महंगा इंडिकेटर भी ना लगाएं 250 से 300 तक के इंडिकेटर काफी होते हैं।

● alloys सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी बाइक में जो चीज लगती है वह है alloys जी हां बुलट हो या फिर स्प्लेंडर alloys अगर उस पर लगे हैं तो बाइक एकदम चमक जाती है पर स्टाइलिस्ट alloys और अच्छे alloys में अंतर होता है कभी भी सस्ते alloys के चक्कर में ना पड़े genuine दुकान से ही alloys को हमेशा purchase करें क्योंकि alloys ऐसी चीज है जो बाइक पर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तो कोशिश करें मार्केट सर्च करें जिन्होंने लगा रखे हैं उनसे पूछे हैं उनकी कंपनी कौन सी है और तब जाकर alloys purchase करें, alloys की कीमत 4500 से 5500 तक और ज्यादा स्पोक वाले 7000 तक होती है यह मैं स्प्लेंडर बाइक का दाम बता रहा हूं कहीं-कहीं पर और किनी किनी दुकान वाले पुराने alloys आपकी स्प्लेंडर के रख लेते हैं और आपसे ₹2000 भी लेंगे और साथ में आपको कोई सा भी डिजाइन का जो alloys है वह दे देंगे। यह ऑफर 4000 से 5000 वाले ऑलवेज के लिए होता है।

● फिर है lamination पूरी बाइक पर लेमिनेशन ₹2000 मैं हो जाता है पर मैं फिर से वही बताऊंगा यह प्राइस आपके मार्केट के हिसाब से अलग हो सकती है और सब जगह सब शॉप वाले अलग-अलग प्राइस में यह काम करते हैं तो कहीं पर सस्ता तो कहीं पर महंगा यह हो सकता है।

● टायर:- तो दोस्तो आप अपनी बाइक में टायर को चेंज करके दूसरा size का टायर लगा सकते है। यानी कि मोटा टायर आप लगा सकते है। टायर को upgrade करना ही चाहिए क्योंकि splendor में टायर जो कंपनी द्वारा दिया जाता है वो बरसात के मौसम के लायक नही होता और slip ज्यादा होता है। 1800-2000 में आपको tube वाला और tubeless दोनों टायर मिल जाते है। 


तो दोस्तों यह ऐसा मॉडिफिकेशन थे जो आप कोशिश करें कि अपने लोकल मार्केट से ही सामान परचेज करके लगाएं ऑनलाइन के भरोसे ना रहें क्योंकि ऑनलाइन में फिटिंग का चक्कर हो जाता है और हमेशा लीगल मॉडिफिकेशन तक ही अपनी बाइक पर करें अगर आपको वह बाइक लंबे समय तक चलानी है तो जिससे कि बाइक के इंजन और अदर पार्ट्स पर फर्क ना पड़े

तो उम्मीद है आपको यह आर्टिकल और यह पोस्ट पसंद आई हो पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो इन फ्यूचर मॉडिफिकेशन करने की सोच रहे हैं या फिर जीने आईडिया नहीं लग पा रहा है कि वह कैसा मॉडिफिकेशन अपनी बाइक पर करें और ऐसी पोस्ट को पाने के लिए इस पेज को लाइक जरूर करें और इस ब्लॉक के साथ जुड़े रहने के लिए इसे फॉलो या सब्सक्राइब जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments