क्या खासियत है ROOTS हॉर्न की
ROOTS HORNS एक भारतीय कंपनी का ही प्रोडक्ट है, यह कंपनी के अन्य प्रोडक्ट भी है और यह तमिलनाडु based company है। ये horns काफी ज्यादा popular horns हैं इन horns की कीमत इनकी क्वालिटी के हिसाब सेे ही रखी गई है। जी हां क्योंकि उनकी साउंड काफी तेज और काफी अच्छी लगती है। पर हाल ही के कुछ सालों में इन Horns को RTO द्वारा बैन कर दिया गया है जिसकी वजह से इन ROOTS HORNS लगी Bikes या car सभी का चालान होना शुरू हो गया है। तो अब आप इन HORNS को अपने रिस्क पे ही लगाए।
क्या-क्या मॉडिफिकेशन इस बाइक में हो रखा है
◆ तो जिस splendor की हम बात कर रहे हैं यानी कि 50 ROOTS Horns वाली स्प्लेंडर की तो उस स्प्लेंडर में हमें सबसे पहले तो 25 Pairs हॉर्न देखने को मिलते हैं यानी कि 50 ROOTS के horns.
◆ दूसरी चीज उस में लगी है ALLOYS जो कि मर्सिडीज के LOGO के टाइप के लगे हैं और उनका कलर ब्लैक कलर है।
◆ तीसरी जो चीज है वह है Tyre जी हम बाइक में अगला और पिछला दोनों टायर जो है 100.90.18 इस साइज के टायर लगे हैं जो कि आमतौर पर स्प्लेंडर के लिए मोटे टायर माने जाते हैं क्योंकि कंपनी से इतने साइज के टायर स्प्लेंडर में नहीं आते हैं।
और एक और चीज इस पर जो की है headlight इसमें
◆LED हेडलाइट लगी है जिसका जोकि वाइट कलर की रोशनी फैलती है और यह स्प्लेंडर के ऊपर काफी अच्छी देखने को मिलती है।
ROOTS हॉर्न की कीमत
ROOTS HORNS जैसा मैंने आपको बताया काफी ज्यादा पॉपुलर है तो इनकी डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है इस वजह से इसके दाम हमेशा ज्यादा ही रहते हैं पहले ROOTS की कीमत 1600 रुपए थी अब जो है यह लोकल मार्केट में 1800 और ऑनलाइन में 2000 से 2200 तक बिकता है।
इस स्प्लेंडर में कितने का Modification हो रखा है
तो पूरे Modification कि अगर हम बात करें बाइक पर तो वह वेरी कर सकता है लेबर cost के ऊपर क्योंकि अगर यह सब काम आपने खुद किया है तो इसमें लेबर cost कट जाएगी पर अगर आपने यह सब Modification मार्केट से कराया है तो लेबर चार्ज अलग-अलग मार्केट के हिसाब से और अलग-अलग दुकान के हिसाब से अलग होती है पर इस पोस्ट में मैं आपको जो-जो इस पर मॉडिफिकेशन हो रखा है उनकी टोटल cost बता दूंगा।
◆ तो सबसे पहले अगर हम बात करें रूट्स और उनकी तो 25 pair Roots Horns की कीमत है 45000 क्योंकि 1 Pair horn की कीमत मैंने यहां पर 1800 लगाई है पर हमेशा ध्यान रहे roots के horns लगाते हुए आपको Horn Relay जरूर लगाना है।
◆ दूसरी चीज है ALLOYS की कीमत मैंने यहां पर 4500 लगाई है यह alloys आपको 4500 से 5500 तक मिल जाते हैं और कहीं कहीं पर कुछ दुकानदार पुराने alloys जो आपकी स्प्लेंडर में कंपनी से लगे हुए आते हैं उनको लेकर यानी कि उनके एक्सचेंज करके आपको नए alloys दे देंगे जिसमें आपको पुराने alloys और 2000 भी देने होते हैं पर यह चीज कहीं-कहीं पर ही दुकान वाले लेते हैं।
◆ टायर 2 टायर बाइक पर आप देख रहे होंगे तो अगला-पिछला दोनों UPSiZE है और 100.90.18 नंबर के लगे हैं तो इनकी कीमत 2000-2000 होती है अगर यह tube wale है तो इनकी कीमत 1800 हो सकती है यह भी मार्केट के हिसाब से अलग-अलग होती है।
◆ LED हैडलाइट्स में लगी है जिसकी कीमत ₹1000 लगभग होती है यह हेडलाइट आपको पूरी चेंज करनी होती है इसमें बलम नहीं होता इसमें बहुत छोटे छोटे से एलईडी बल्ब लगे होते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई हो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ SHARE जरूर करें और हमारे इस पेज को follow या subscribe जरूर करें जिससे कि आपको इन फ्यूचर ऐसी ही Modification के ऊपर पोस्ट भी देखने को मिले और अगर आपको यह इनमें से कोई एक सामान खरीदना हो तो लिंक भी मैंने ऊपर provide करा रखी है जहां से आप ऑनलाइन ही परचेज कर सकते हैं।
0 Comments