RTO के नियम अगर आप अपनी बाइक पर एलईडी लाइट लगाते हैं RTO rules for LED fog light installation

 तो दोस्तों कभी ना कभी हम अपनी बाइक पर कुछ LED LIGHTS लगाते ही हैं, क्योंकि यह एक तो दिखने में काफी अच्छी लगती है दूसरा इसकी जो Power Consume करने की क्षमता है, वह हैलोजन बल्ब के मुकाबले कम होती है और रोशनी यह काफी ज्यादा देती है। पर क्या LED LIGHTS लगाना अपनी बाइक या कार में सुरक्षित है और क्या इसके लिए RTO की तरफ से कोई नियम भी है? तो जी हां मैं आपको आज कुछ RTO के नियम बताऊंगा जो आप अपनी बाइक और गाड़ी में कैसे LED LIGHTS को लगा सकते हैं और उसको लगाने के उपरांत आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है।

RTO के नियम अगर आप अपनी बाइक पर LED Light लगाते हैं तो
RTO rules for LED fog light

तो सबसे पहले हम कुछ नियम है आरटीओ द्वारा उन्हें जान लेते हैं:-

● अगर बाइक में OEM बल्ब कंपनी द्वारा दिया गया है तो इसे रिप्लेस नहीं कर सकते यानी कि आप कंपनी द्वारा दिए गए बल्ब को जो OEM है यानी की (Original Equipment Manufacturer) उन्हें चेंज नहीं कर सकते।
RTO के नियम अगर आप अपनी बाइक पर एलईडी लाइट लगाते हैं RTO rules for LED fog light installation
halogen bulb

● अगर बाइक में h4 बल्ब है या हैलोजन बल्ब है तो सिर्फ h4 बल्ब ही लगा सकते हैं LED और HID का प्रयोग आप अपनी बाइक या कार में नहीं कर सकते।
RTO के नियम अगर आप अपनी बाइक पर एलईडी लाइट लगाते हैं RTO rules for LED fog light installation
LED light

● नियम के अनुसार आपकी बाइक या गाड़ी पर जो LED LIGHTS है वह 1.5 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं लगी होनी चाहिए और अगर उसकी रोशनी की बात करें या लाइट की रेंज की बात करेंं तो वह Maximum 8 मीटर तक लाइट को फेकनी चाहिए, 8 मीटर से ज्यादा रेंज तक अगर लाइट जाती है तो वह illegal है 
● किसी भी बाइक में 4 से ज्यादा LED LIGHT फ्रंट साइड में नहीं लगी होनी।

अन्य कुछ नियम लाइट के बारे में
● 60 Watt से ऊपर की कोई भी लाइट आपकी गाड़ी पर लीगल नहीं मानी जाएगी।
● WHITE BLINKERS या सफेद कलर की जगमगाती हुई लाइटें भी रोड पर लीगल नहीं है और साथ में अगर आप सफेद कलर के indicator भी यूज करते हैं तो वह भी illegal माने जाते हैं।
RTO के नियम अगर आप अपनी बाइक पर एलईडी लाइट लगाते हैं RTO rules for LED fog light installation
white colour LED blinker


आरटीओ द्वारा बताए गए कुछ नियम
RTO द्वारा कुछ नियम LED लाइट लगाने के ऊपर बताए गए हैं और साथ ही जो FOG LIGHT हम अपनी बाइक or गाड़ियों में लगाते हैं उनके ऊपर कुछ नियम आरटीओ द्वारा भी बताए गए हैं जिनमें सर्वप्रथम है:-
● फोग लाइट बाइक में हमेशा HEADLIGHT से नीचे लगी होनी चाहिए Handel के ऊपर या Headlight के बगल में आपको fog-lights नहीं लगानी चाहिए।
● अगर आपने LED लाइट लगाई है तो कोशिश यह करें कि वह POWER CONSUME जो कर रही है वह हमेशा आपकी हेडलाइट के बराबर पावर कंज्यूम करें या उससे कम करनी चाहिए, HEADLIGHT से ज्यादा तेज FOG-LIGHT लीगल नहीं मानी जाती है।
● कोशिश करेंगी जो आप Fog-light लगा रहे हैं वह हमेशा YELLOW COLOUR या पीले रंग की लाइटें हो पीले रंग की लाइट आपको कोहरे में और बरसात में visibility को बढ़ा देती है यानी कि सामने से आने वाली गाड़ी को आप आसानी से देख सकेंगे और वह भी आपको कोहरे में आसानी से देख सकेगा।
● गाड़ियों के ड्राइवरों द्वारा या रोड सेफ्टी के जानकार लोगों द्वारा यही एडवाइज दी जाती है कि हमेशा अपनी Headlight को बंद कर दें अगर आप दो या चार फोग लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं यह आपकी रोड पर presence को तो दिखाता ही है साथ में आने वाली गाड़ियों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता जिससे कि सामने से आने वाली गाड़ी के ड्राइवर को भी रोड में चलने में आसानी रहती है।
● अगर आप अतरंगी या सतरंगी लाइटों (Too many coloured Lights) का इस्तेमाल करते हैं जिनमें की लाल,पीली,हरी,नीली लाइटें होती हैं और अगर यह ब्लिंकर (Blinker) के रूप में यूज हो रही है तो यह रोड पर illegal है और यह बिल्कुल भी रोड में चलने लायक नहीं मानी जाती हैं और यह सारी लाइटें ऑक्स लाइट ( AUX-LIGHTS) के अंदर आती है जो की पूर्णता प्रतिबंधित है।
RTO के नियम अगर आप अपनी बाइक पर एलईडी लाइट लगाते हैं RTO rules for LED fog light installation
LED Blinkers

● कोशिश करें कि आपकी जो FOG-LIGHT है वह हमेशा सामने से आने वाली गाड़ी को परेशान ना करें इसलिए उनकी रोशनी थोड़ा रोड पर रखें यानी कि झुका कर रखे, 60% रोड पर और 40% फ्रेंड की तरफ को रखें, जिससे कि सामने से आने वाले ड्राइवर को आपकी तरफ आने में दिक्कत ना हो।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो यह आर्टिकल में जो भी जानकारी है वह सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और साथ ही आरटीओ के द्वारा दी गई गाइडलाइन में से लिया गया है इन चीजों का पालन आपको हमेशा रोड पर चलते समय करना है जो बातें ऊपर मैंने आपको बताई अगर आप अपनी बाइक पर कुछ अलग से फोग लाइट का इस्तेमाल करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments